रंजीत संपादक
रुद्रपुर : थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने वार्ड नंबर 2, नेताजी सुभाष नगर में किराएदार/घरेलू नौकरों के सत्यापन की लिए अभियान चलाया। इस दौरान बिना सत्यापन रह रहे किराएदार/घरेलू नौकर से संबंधित 6 मकान स्वामियों का धारा 83 पुलिस एक्ट में चालान कया गया।