Home उत्तराखण्ड ट्रांसिट कैंप पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी  10,000 का धोखाधड़ी का...

ट्रांसिट कैंप पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी  10,000 का धोखाधड़ी का इनामी किया गिरफ्तार

1150
0
Google search engine

रंजीत संपादक

ट्रांसिट  कैम्प जिला उधम सिंह नगर की तहरीर सूचना कि प्रेम शंकर सैनी पुत्र कुंवर सेन निवासी प्रीतविहार कालौनी थाना रुद्रपुर जिला उधमसिंहनगर जिसकी जिसकी वार्ड न.-03 मछली बाजार रोड ट्रांजिट कैम्प में सुनार की दुकान है दिनांक 30/07/2024 को समय लगभग सांय 06रू00 बजे वादी की दुकान से 217 ग्राम 730 मि.ग्रा. सोना अपने ग्राहक को दिखाने के नाम पर मांग कर ले गया था इसी तरह प्रियंका ज्वेलर्स मराठा सुशांत नामदेव जाधव पुत्र श्री नामदेव जाधव से भी 81 या 520 मिली. सोना ले गया और सोना व रुपये लेकर फरार हो गया जिसके आधार पर थाना ट्रांजिट कैम्प में दिनांक 07/08/2024 को fir no-210/2024 धारा 216 (2) 318 (4) बीएनएस पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ०नि० विकास रावत द्वारा की गयी काफी तलाशने के बाद भी अभियुक्त अभियुक्त फरार चल रहा था। अभियुक्त के निवास स्थान बैंक कलौनी मुरादाबाद में माननीय न्यायालय से तलाशी वारण्ट प्राप्त कर उक्त स्थान की तलाशी ली गयी तो अभियुक्त निवास स्थान से सभी सामान लेकर फरार था

पुलिस द्वारा अभियुक्त प्रेम शंकर की शीघ्र गिरफ्तारी कर बरामद किये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसके अनुपालन मे  पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर महोदया के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व में दिनांक 11/02/2025 को अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा बरमदगी हेतु एक टीम का गठन किया गया जिसमे मुकदमे के विवेचक उ०नि० विकास रावत मय हमराही अ०उ०नि० चंद्र प्रकाश बवाडी, का0 655 कमल किशोर की टीम को वास्ते तलाश गैर राज्य भेजा गया फरार अभियुक्त प्रेम शंकर उपरोक्त के बारे में जानकारी मिली कि वह सुरत गुजरात में है उपरोक्त सूचना के आधार पर 13-02-25 को थाना कडी जनपद महसाणा, गुजरात पहुंचे तथा वहां पर जानकारी की तो पता चला की प्रेम शंकर यहां से जा चुका है। जहा से मैनुअली पतारसी कर तथा मुखबिर से जानकारी करने पर करने पर ज्ञात हुआ की अभियुक्त इस समय अपना पता बदल कर लोनी फकरपुर उ०प्र० मे रह रहा है जिस के पश्चात दिनांक 14/02/2025 को पुलिस टीम पतारसी करते हुए थाना कडी क्षेत्र जिला महसाणा गुजरात से बिठौरा मोड शान सिटी लोनी जिला गाजियाबाद उ०प्र० पहुंचे जहा पर मुखबिर की सूबना पर अभियुक्त प्रेम शंकर पुत्र कुवर सेन नि० मिलक इच्छाराम पो० पंजाब नगर थाना सिविल लाईन जिला रामपुर उ०प्र० तथा प्रीतविहार कालोनी थाना रूद्रपुर ऊ० सिंह नगर हाल पता किराये का कमरा सोनम खा पत्नी शान मौहम्मद नि० बिठौरा मोड शान सिटी थाना ट्रोनिका सिटी लोनी गाजीयाबाद से जुर्म से अवगत कराते हुये कल दिनांक 15.02. 2025 को गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्त के कब्जे से पीली धातु के 02 जैन्टस अंगूठी तथा पीनी धातु की 02 लेडीज अंगूठी पीली धातु की 03 पेंडल तथा 01 चैन मय पैडल पीली धातु की बरामद कर अंतर्गत धारा 316(2)/318(4)/61(2)/238 बीएनएस में गिरफ्तार किया गया।

 

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here