रंजीत संपादक
सयुंक्त राष्ट्र संघ द्वारा 21 दिसम्बर को” विश्व ध्यान दिवस ” घोषित किए जाने के उपलक्ष्य मे हार्टफुलनैस संस्थान , रूद्रपुर केंद्र द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के कार्मिको के लाभार्थ नगरपालिका कम्युनिटी हॉल मे एक दिवसीय ध्यान शिविर का निशुल्क आयोजन किया गया । इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती आशा नेगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही ।विभाग की 250 आँगनवाड़ी कार्यकार्तोयों को हार्टफुलनैस संस्थान द्वारा यौगिक प्राणाहुति से युक्त रिलैक्सैसन व ध्यान, की सरलीकृत तकनीकों का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमति नेगी ने ध्यान के प्रायोगिक सत्र को बेहद सुखद बतलाते हुए ध्यान की इस सरल प्रक्रिया को अपनाने की इच्छा जाहिर की तथा अपने सभी कार्मिको के दैनिक जीवन मे संतुलन व सामंजस्य बनाने के लिए इसे उपयोगी चीज बताया ।
शिविर को सफलतापूर्वक संचालित कराने मे हार्टफुलनैस संस्थान के विभिन्न प्रशिक्षको एवं वालैनटियर्स का विशेष योगदान रहा। सभी प्रतिभागियों को गृहस्थ जीवन मे आसानी से अपनाई जा सकने योग्य , सुविधाजनक व प्रभावकारी तकनीको का अभ्यास करवाया गया।
यह शिविर को आयोजित कराने मे सुपरवाइजर्स रीता , सुधा , प्रभा , आंचल , यशोदा जी एवं खष्टी की भूमिका बेहद प्रसंशनीय रही । कार्यक्रम के अंत में केंद्र समन्वयक डॉ सीमा अरोड़ा ने मुख्य अतिथि ,सुपरवाइजर्स एवं सभी आँगनवाड़ी कार्यकर्तायों का आभार व्यक्त किया ।