Home अपराध ट्रांसिट कैंप थाना क्षेत्र की घटना 60 साल के अधेड़ ने किया...

ट्रांसिट कैंप थाना क्षेत्र की घटना 60 साल के अधेड़ ने किया नाबालिक कन्या को किया गर्भवती…. पढ़िए और जानिए

637
0
Google search engine

रंजीत sampadak

सातवीं क्लास में पढ़ने वाली पढ़ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म संजय नगर खेड़े में 60 वर्ष के अधेड़ ने किया दुष्कर्म कन्या हुई गर्भवती

विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है विगत 1 वर्षों से डरा धमका कर शारीरिक संबंध बनाया जा रहा था कन्या की नग्न फोटो व वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने के नाम से कर रहा था यह अधेड़ जगन्य अपराध क्या कानून व्यवस्था इसको सजा दे पाएगा l

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महीला समबन्धित अपराध और अपराधियो को विरुद्द कार्यवाही के निर्देशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर/श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था/श्रीमान क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर महोदय के दिशा-निर्देशन मे कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस के द्वारा दिनांक-27/03/2025 को मुकदमा अपराध सं0 91/2025 धारा- 65(1),351(2) भारतीय न्याय संहिता व 5/6 पोक्सो अधिनीयम के अन्तर्गत अभियुक्त – शंकर दत्त पुत्र श्री नारायण दत्त निवासी संजय नगर खेड़ा , वार्ड नं0-11 , निकट बसन्ती मन्दिर के पीछे , थाना ट्रांजिट कैम्प , जनपद ऊधम सिंह नगर उम्र 60 वर्ष को उसके घऱ ट्रांजिट कैम्प से गिरफ्तार किया गया

मुकदमा अपराध सं0 91/2025 धारा- 65(1),351(2) भारतीय न्याय संहिता व 5/6 पोक्सो अधिनीयम मजरुब पीङीता की माता के द्वारा दिनाँक 27/03/2025 को लिखीत सूचना के आधार पर की स्वंय की पुत्री उम्र नाबालिंग 15 वर्ष का अचानक घर मे बेहोश होने स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाने गर्भवती होने पता चलने पुत्री से पूछताछ करने पर विगत 01 वर्ष से शंकर दत्त पुत्र श्री नारायण दत्त द्वारा स्वंय के कपडे बदलते समय फोटो व वीडियो चुपके से बना लेने और उस फोट व वीडियो को लोगो को दिखाने व वायरल करने की नाम पर शारिरिक सम्बन्ध बनाने परिवार के किसी अन्य सदस्य को बताने पर जान से मारने की धमकी देने विषयक लाकर दाखिल की अभियोग की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल विवेचना थाना ट्राजिटकैम्प मे मौजूद महीला एव बाल कल्याण अधिकारी को उप नि नेहा ध्यानी को विवेचना देकर टीम बनाकर नामजद अभियुक्त- शंकर दत्त पुत्र श्री नारायण दत्त निवासी संजय नगर खेड़ा , वार्ड नं0-11 , निकट बसन्ती मन्दिर के पीछे , थाना ट्रांजिट कैम्प , जनपद ऊधम सिंह नगर उम्र 60 वर्ष को आज दिनाक 27/03/2025 समय-13.50 बजे अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है व आज माननीय नायायलय पेश कर जेल भेजा गया ।

नाम पता अभियुक्त

– शंकर दत्त पुत्र श्री नारायण दत्त निवासी संजय नगर खेड़ा , वार्ड नं0-11 , निकट बसन्ती मन्दिर के पीछे , थाना ट्रांजिट कैम्प , जनपद ऊधम सिंह नगर उम्र 60 वर्ष

गिरफ्तारी करने वाली पुलिश टीम

1-उप नि उप नि नेहाध्यानी(बाल और महीला हेल्प डेस्क प्रभारी )

2-कानि0 1185 देवेन्द्र सिंह

3-होमगार्ड सुमित कुमार

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here