रंजीत संपादक
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय के वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड राज्य के सभी जनपदो को नशा मुक्त बनाने के विजन में नशे एवं नशे के अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किए हैं । जिस क्रम में पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुपालन में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा सभी थानाध्यक्षो को नशे के प्रभावी कार्यवाही करने के आदेश दिए गए । उक्त आदेश के अनुपालन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना पुलभट्टा एवं (ANTF कुमाउं यूनिट) STF की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 05-11.2024 की देर रात्रि को मुखबिर की सूचना पर 02 स्मैक तस्करो को क्राउन होटल से करीब 200 मी0 आगे बरेली रोड पुलभट्टा क्षेत्र से गिरफ्तार किया । तलाशी में पकडे गए अभियुक्त वीरपाल पुत्र भूप राम निवासी ग्राम नूरपुर विजरुक थाना विसारतगंज जिला बरेली उ0प्र0 के कब्जे से 112 ग्राम स्मैक तथा अभि0 शेर सिह पुत्र राम चन्द्र निवासी ग्राम किनोना पो0 कुंडलिया फैजल्लापुर थाना अलीगंज जिला बरेली के कब्जे से 163 ग्राम स्मैक कुल 275 ग्राम स्मैक बरामद हुयी । बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 85 लाख रूपये है। पूछताछ में पकडे गए अभियुक्तगणो ने बताया कि वह लोग उक्त स्मैक चन्द्रसेन निवासी बरेली से लाते है व उत्तराखण्ड क्षेत्र मे बेचते है जिससे उन्हे अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है । गिरफ्तार अभियुक्तगण व अपराध मे दुष्प्रेरक अभि0 चन्द्रसेन उपरोक्त के विरुद्ध थाना पुलभट्टा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगणो को रिमांड हेतु मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा हैं ।