Home उत्तराखण्ड विधायक के होली मिलन कार्यक्रम मे जमकर उड़े रंग ग़ुलाल खूब हुआ...

विधायक के होली मिलन कार्यक्रम मे जमकर उड़े रंग ग़ुलाल खूब हुआ होली के गानों पर डांस

18
0
Google search engine

रंजीत संपादक

रुद्रपुर। रंगो के त्यौहार होली पर्व पर विधायक शिव अरोरा ने अपने गृह क्षेत्र अलाइन्स कॉलोनी मे आयोजित किया, होली मिलन कार्यक्रम जिसमे सुबह से ही लोगो का जमावड़ा नजर आया जहाँ रुद्रपुर क्षेत्र के विभिन्न समाजिक जगत से लेकर राजनैतिक पार्टी के लोग व उनके चाहने वाले भारी संख्या मे होली मिलन कार्यक्रम मे पहुँचे जहाँ विधायक शिव अरोरा ने सभी का स्वागत अभिन्दन किया वही लोगो ने भी खूब जोश के साथ विधायक शिव अरोरा संग होली खेल खूब ग़ुलाल के रंग उड़ाए ओर विधायक ने भी पार्टी कार्यकर्त्ता व समर्थको संग होली के गांनो पर खूब डांस किया। वही सुबह से ही विधायक शिव अरोरा द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम मे लोगो की भारी भीड़ उमड़ी ओर गले लगाकर विधायक को होली मिलने व सेल्फी लेने की होड़ नजर आयी तो विधायक ने भी सबको गले लगाकर सभी का अभिवादन किया।

विधायक शिव अरोरा बोले होली का यह पर्व नये उमंग सदभाव प्रेम का त्यौहार है जहाँ लोग एक दूसरे को रंग ग़ुलाल लगाकर आपसी प्रेम को मजबूत करते है ओर उनके गृह क्षेत्र अलाइन्स कालोनी मे हर वर्ष होली मिलन कार्यक्रम आयोजित होता है, निश्चित रूप से क्षेत्र का विधायक होने के नाते होली पर सभी का अतिथि सत्कार कर वह स्वयं होली के पर्व पर आनंद की अनुभूति करते है।

विधायक शिव अरोरा ने होली पर्व की क्षेत्रवासियो को शुभकामनायें दी, सभी प्रफुलित व उमंग के साथ होली पर्व को मनाये ओर रुद्रपुर क्षेत्र इसी प्रकार प्रगति पथ पर आगे बढ़ता रहे।

 

इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, राजेश डाबर, डॉ सीमा अरोरा, प्रीत ग्रोवर, उपेंद्र चौधरी, समरपाल सिंह, जगदीश तनेजा, सुशील गाबा, संजय जुनेजा, मनोज छाबड़ा, संदीप राव, जगदीश विश्वास, किरन विर्क, धीरेन्द्र मिश्रा, धीरेश गुप्ता, मुकेश पाल, प्रमोद शर्मा, राधेश शर्मा, निमित्त शर्मा, मुकेश रस्तोगी, शिव कुमार, राजेंद्र राठौर, अशोक गुम्बर, जगदीश टंडन, किशन सुखीजा, तरुण दत्ता, गुन्नू चौधरी, गिरीश पाल, चन्द्रसेन चंदा, महेंद्र आर्य, सुमित छाबड़ा, सतनाम सिंह, अमन सिंह, संतोष गुप्ता, संतोष पाल पिंटू पाल, अनमोल विर्क, मनोज मदान, विक्की घई, उमेश पासरीचा, राकेश सिंह, दिलीप अधिकारी, एमपी मौर्य, मयंक कक्कड़, राजेश बजाज, मनीष छाबड़ा, विकास बठला, राजकुमार चौधरी, मोहित चड्डा, सुनील ठुकराल, गौरव अरोरा, मोहित कक्कड़, बीनू सिंह, राजेश जग्गा, नरेश उप्रेती,सचिन मुंजाल, सुरेश शर्मा, शंकर विश्वास, विजय डे, विपिन कोली, राजेश कामरा, केपी राठी, के के दास, सुनील यादव, डंम्पी चौपड़ा, सुधीर डागर, शांतनु सिंघल, शालनी बोरा, परवेज खान, पवन गाबा, वैभव ग्रोवर, ईश्वरी राठौर, मोनू निषाद, शम्मी गुप्ता, राज परगाई व अन्य लोग मौजूद रहे।

 समस्त क्षेत्र वासियों को मीडिया संदेश परिवार की ओर से होली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई

 

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here