अजय अनेजा ब्यूरो चीफ
लालकुआं अपर मुख्य न्यायधीश रेलवे हल्द्वानी ने लालकुआं कैंप कोर्ट होने पर 08 व्यक्तियों को अनाधिकृत रूप से रेलवे के गेट बैरियर के नीचे से वाहन निकालने पर गिरफ्तार किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल लाल कुआं के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा ने बताया कि बैंड बैरियर के नीचे से दो पहिया वाहन निकालने पर मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान 8 व्यक्तियों को रंगे हाथों गिरफ्तार करते हुए सभी को रेलवे न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया जिनके द्वारा सभी अभियुक्तगणों को जुर्माने से दंडित किया गया। अनधिकृत रूप से रेलवे बैरियर के नीचे से निकलने वाले लोगों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा, उपनिरीक्षक रणवीर सिंह, कांस्टेबल वीर सिंहऔर हेड कांस्टेबल जगदीश नाथ मौजूद रहे।
इससे पूर्व गत 16 नवंबर को रेलवे मजिस्ट्रेट ने लालकुआं गौला रोड रेलवे क्रॉसिंग के नीचे से बाइक निकाल रहे 6 लोगों को दबोचा तथा बिना टिकट यात्रा कर रहे 26 यात्रियों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया।अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे हल्द्वानी का लालकुआं में कैंप कोर्ट होने पर 06 व्यक्तियों को अनादिकृत रूप से रेलवे के गेट बैरियर के नीचे से वाहन निकालने पर गिरफ्तार किया गया, तथा 26 व्यक्तियों को अनाधिकृत रूप से बिना टिकट यात्रा करते गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त सभी व्यक्तियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जिनके द्वारा सभी अभियुक्तगणों को जुर्माने से दंडित किया गया। उक्त आरोपियों को पकड़ने वाली रेलवे पुलिस की टीम में निरीक्षक तरुण वर्मा, उपनिरीक्षक नारायण सिंह, कांस्टेबल दुर्गेश और धर्मेंद्र मौजूद रहे।
फोटो परिचय रेलवे पुलिस द्वारा क्रॉसिंग के नीचे से निकालते हुए पकड़ी गई बाइकें