अजय अनेजा लाल कुआं संवाददाता
कुमाऊं का प्रवेश द्वार कहे जाने वाला लालकुआं जंक्शन जहां से देश के कोने कोने में रेल गाड़ियां जाती हैं वही आप देख सकते हैं गोला रोड पर स्थित इस रेलवे फाटक पर किस तरीके से यह रेलवे फाटक के अंदर बैटरी वाले रिक्शो की लंबी लाइन लगी हुई है
कभी भी आ सकती है कोई रेलगाड़ी और घट सकती है कोई भयानक घटना गहरी नींद सोया रेलवे पुलिस प्रशासन किस घड़ी के इंतजार में यह तो सोचनीय प्रश्न
जहां रेलवे फाटक क्रास करने पर अनेक व्यापारियों को घसीटते हुए ले जाती हैं आरपीएफ लाल कुआं फटाक से चौकी तक और डालती है भारी जुर्माना वही आप देख सकते हैं की किस तरीके से यहां फाटक के बीचो-बीच खड़े हैं लंबी लाइन लगाकर बैटरी रिक्शा वाले अब कहां सोया है आफ लालकुआं यह सोचनीय प्रश्न
या सारे कानून लाल कुआं के व्यापारियों के लिए ही बना रखे हैं स्टेशन मास्टर एवं आफ लालकुआं ने या खुली गुंडागर्दी कहां जाए आफ लालकुआं की जब मर्जी आई रेलवे फाटक पर बंद होने के पश्चात किसी भी व्यापारी को नियमों का पाठ पढ़ते हुए चौकी तक घसिट कर ले जाना अब कहां गया वह आफ लालकुआं का कानून और नियम या किसी बड़ी घटना के इंतजार में रेल प्रशासन या रेलवे पुलिस लालकुआं