रंजीत संपादक
रुद्रपुर। 6 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ बिगवाड़ा कार्यालय पर झंडा फेराकर धूम धाम से पार्टी का स्थापना दिवस मनाया,
कमल जिंदल ने कहा पूरे देश मे भाजपा अपना स्थापना दिवस मना रही है तो वही आज जिले भर मे हर कार्यकर्त्ता ने अपने अपने घरो पर पार्टी का झंडा फराने का कार्य किया है वही 5 अप्रैल की शाम को सभी जिला कार्यालय को सजा कर उनपर रौशनी कराने का कार्य किया गया।
जिंदल बोले भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप मे उभरी है तो वही धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है इसके चलते पार्टी कार्यालय पर झंडा फेराकर स्थापना दिवस को मनाया है, कार्यकर्त्ता के संघर्ष के बाद आज 2 सांसदों वाली पार्टी विश्व सबसे बड़ी पार्टी के रूप मे उभर के आयी है जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे केंद्र मे तीसरी बार एनडीए गठबंधन भाजपा की सरकार है ओर अधिकतर राज्यों मे भाजपा या भाजपा गठबंधन की सरकार है।
इस दौरान भाजपा नेता अमित नारंग, धीरेन्द्र मिश्रा, तरुण दत्ता, सुरेश कोली,राजेश तिवारी, हिमांशु शुक्ला, किरन विर्क, शाख खान, पिंकी डिमरी, मुकेश पाल, राधेश शर्मा,रोशन अरोरा, अक्षय अरोरा, मोर सिंह, नरेश उप्रेती, रोहित गुप्ता, गुन्नू चौधरी, जीतेन्द्र संधू, विकास सागर आदि लोग मौजूद रहे।