रंजीत संपादक
रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा पहुँचे मुखर्जीनगर मे चल रहे अखण्ड नाम सकीर्तन मे, जहाँ उन्होंने मा काली के चरणों मे वंदन कर आशीर्वाद लिया व समस्त क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की।
विधायक शिव अरोरा बोले अखण्ड नाम कीर्तन भक्ति रस का एक ऐसा मधुर संगम है जिसको अंतर मुख मे उच्चारण मात्र से मन को शांति की अनुभूति होती है, विधायक बोले अखण्ड नाम कीर्तन मे जिस वैराग प्रेम से हरे कृष्णा का गुणगान होता है वह भक्तो की आस्था को दर्शाता है।
विधायक बोले अखण्ड नाम कीर्तन का आयोजन प्रतिवर्ष होता है ओर वह स्वयं हर वर्ष सकीर्तन मे आते रहते है उन्होंने कहा बंगाली समाज मे अखण्ड नाम कीर्तन का विशेष महत्व है ओर वह स्वयं समय समय सकीर्तन मे शामिल होते आ रहे है। ऐसे धार्मिक आयोजन से आपसी प्रेम व अपने आराध्य के प्रति विश्वास व भक्ति का भाव पैदा होता है।
इस दौरान सकीर्तन मे पार्षद प्रतिनिधि राधेश शर्मा, अनिल शर्मा, बलाई विश्वास, सुबोध मंडल, हरीश गईन, कनाई मंडल, निर्मल गोदार, विशजीत मंडल, विधान पांडेय, रोबिन, सुबोध व अन्य लोग मौजूद रहे।