रंजीत संपादक
रुद्रपुर। आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या सनातन धर्म सभा, रुद्रपुर द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण शोभायात्रा का आयोजन किया गया,जिसमें क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा शोभायात्रा में शामिल होने के लिए अपने सैकड़ो समर्थकों को संघ पांच मंदिर पहुंचे, जहाँ सनातन धर्म सभा द्वारा पगड़ी बांधकर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया, इस दौरान विधायक शिव अरोड़ा ने कहा भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रुद्रपुर क्षेत्र मे आयोजित श्री कृष्णा शोभायात्रा जो पूरे गाजे बाजे के साथ मुख्य बाजार भगत सिंह चौक से गल्ला मंडी होते हुए इंद्रा चौक, डीडी चौक होते हुए अग्रसेन चौक होकर गाँधी पार्क के पास से मुख्य बाजार पहुंची, जिसमे भव्य दिव्य भगवान के स्वरूप की झाकिया आमजन के आकर्षण का केंद्र रही, तो वही विधायक शिव अरोरा भी पूरी शोभायात्रा मे भगवान कृष्ण की धुन पर खूब थिरकते नजर आये, साथ हीं विधायक शिव अरोरा ने जगह जगह शोभायात्रा को देखने आये क्षेत्र की जनता का अभिवादन स्वीकार किया, इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा पूरे देश मे भगवान के जन्मउत्सव की धूम है, जगह-जगह मंदिरों में भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव को हर्षोल्लाह के साथ मनाया जा रहा है तो वहीं रुद्रपुर क्षेत्र में निकाली गई श्री कृष्णा शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक शिव अरोड़ा ने समस्त क्षेत्र वासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी, उनका कहा भगवान कृष्ण की कृपा समस्त क्षेत्रवासियों पर यूं ही बनी रहे, हमारा क्षेत्र इसी प्रकार प्रफुल्लित और विकास के पद पर आगे बढ़ता है।
इस दौरान दर्जामंत्री उत्तम दत्ता,धीरेन्द्र मिश्रा, राजकुमार साह, सुरेश कोली, उपेंद्र चौधरी, दिलीप अधिकारी, राजेश बजाज, सोनू अनेजा, विराट आर्य, तरुण दत्ता, के के दास, मनोज मदान, धीरेश गुप्ता, वेद ठुकराल, हिमांशु शुक्ला, जगसोरान मलिक, रमेश कालरा, योगेश वर्मा, आयुष चिलाना, भीमसेन गुप्ता, मोहित चड्डा, मोहित कक्कड़, स्वाति शर्मा, माहि सकलानी, जितेंद्र संधू, बिट्टू चौहान, चन्द्रसेन कोली, प्रमोद शर्मा, भीमसेन, शिवकुमार, संजय आर्य, गौतम पपनेजा, विकास सागर, निमित्त शर्मा, कुलदीप, राजीव शुक्ला, सरिता चौधरी, रचित सिंह राहुल गुप्ता, राजेश जग्गा , नरेश उप्रेती, सुधीर डागर, विनय बत्रा, मयंक कक्कड़, संजय हलदार, नमन चावला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।