Home उत्तराखण्ड अखण्ड नाम कीर्तन से पूर्व मुखर्जीनगर मे निकली कलश यात्रा मे शामिल...

अखण्ड नाम कीर्तन से पूर्व मुखर्जीनगर मे निकली कलश यात्रा मे शामिल हुऐ विधायक शिव अरोरा

95
0
Google search engine

रंजीत संपादक

रुद्रपुर। मुख़र्जीनगर मे आज से शुरू होने वाले अखंडनाम कीर्तन से पूर्व आज बड़ी संख्या मे कलश यात्रा निकाली गई जिसमे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा भी शामिल हुऐ, इससे पहले मुख़र्जीनगर प्राचीन मंदिर पंडाल पहुँचने पर आयोजन कमेटी ने शिव अरोरा को अंग वस्त्र भेट कर स्वागत अभिन्दन किया, वही कलश यात्रा मे महिलाए ढ़ोल नागाड़ो के साथ नृत्य करते हुऐ गोविन्द मंदिर से निकलते शक्ति बिहार होते हुऐ अटरिया मंदिर होकर निकली।

इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा अखण्ड नाम कीर्तन जिसकी पवित्रा राधा कृष्ण के गुणगान से होती है आज शुरू होने वाले अखंड नाम कीर्तन से पूर्व निकाली गई भव्य शोभायात्रा मे शामिल होकर मातृशक्ति को वंदन किया, ईश्वर की कृपा सभी पर इस प्रकार बनी रहे हम धार्मिक कार्य के लिये सदैव इसी प्रकार बढ़ चढ़कर भाग ले जिससे हमारी संस्कृति ओर मजबूत हो ओर हमारी युवा पीढ़ी को हमारी संस्कृति का ज्ञान हो।

इस दौरान बलाई विश्वास, पार्षद पति राधेश शर्मा, विधान पांडेय, अलोक, अंजू सिंह, योगेश उपाध्याय, निमित्त शर्मा, सुब्रत, शंकर पांडेय,कालीपद सरकार, मुकेश बाला, विपिन सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here