Home अपराध ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा सरकारी धन / जनता की गाड़ी कमाई...

ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा सरकारी धन / जनता की गाड़ी कमाई के गबन करने वाला मास्टर माइंड आरोपी गिरफ्तार।

389
0
Google search engine

रंजीत संपादक

थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता श्री कौस्तुभ मिश्र सक्षम प्राधिकारी /विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, रुद्रपुर, उधम सिंह नगर की तहरीर, कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा एन०एच०- 74 (सितारगंज, काशीपुर, अनुभाग) के इण्डसइंड बैंक रुद्रपुर, उधम सिंह नगर में संचालित CALA USN & PD NHAI NH- 74 के सरकारी संयुक्त बैंक खाता से फर्जी कूटरचित चैको के माध्यम से कुल 13,51,46,000 रुपए के सरकारी धन का गबन किया गया है। जिस संबंध में थाना ट्रांजिट कैंप जन०- उधम सिंह नगर में मु० अप० सं०- 232/2024 धारा- 318(4)/ 336(3)/ 338 340(2) B.N.S पंजीकृत हुआ। जिसमें दिनांक- 03/09/2024 को बाद साक्ष्य संकलन व तमामी विवेचनात्मक कार्यवाही मे घटना में सम्मिलित अभियुक्त 1-देवेंद्र सिंह पुत्र श्री होशियार सिंह कंडारी उम्र- 45 वर्ष निवासी बी- 69 अपना घर कुंडेश्वरी रोड काशीपुर उधम सिंह नगर हाल ब्रांच मैनेजर इण्डसइंड बैंक शाखा प्रबंधक आवास विकास रूद्रपुर 2-श्रीमती प्रियम सिंह पत्नी श्री रजत प्रताप सिंह निवासी- मकान नंबर 116/4 आवास विकास नियर एलाईसी ऑफिस रूद्रपुर, जिला- उधम सिंह नगर को अंतर्गत धारा- 318(4)/ 336(3)/ 338 340(2)/61(2)/316(5)/238 B.N.S मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । मुकदमा उपरोक्त में दौराने विवेचना प्रकाश में आए मुख्य अभियुक्त व घटना का मास्टरमाइन्ड ललित कुमार महेंद्रू उर्फ लाली उर्फ शिव दास पाटिल पुत्र महेंद्र कुमार महेंद्रू निवासी- बलवंत एनक्लेव थाना- बिलासपुर जिला- रामपुर, उत्तर प्रदेश जो लगातार घटना के दिन से फरार चल रहा था को अंतर्गत धारा 318(4)/ 336(3)/ 338 340(2)/61(2)/316(5)/238/111 B.N.S में जीरकपुर पंजाब से गिरफ्तार कर दिनांक 02.10.2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिक्षा में भेजा गया । शेष अभियुक्त गणों की तलाश जारी है ।

अभियुक्त ललित कुमार महेंद्रू उर्फ लाली उर्फ शिव दास पाटिल पुत्र महेंद्र कुमार महेंद्रू निवासी- बलवंत एनक्लेव थाना- बिलासपुर जिला- रामपुर, उ० प्र०

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here