रंजीत संपादक
जगतपुरा मै 9 वर्ष की नाबालिक लड़की को टॉफी का लालच देकर अपने घर पर बुलाकर अपने मोबाईल फोन में से गंदी मुवी दिखाने और वादी की बेटी के साथ गलत हरकत के आधार पर पंजिकृत किया गया
महीला समबन्धित अपराध और अपराधियो को विरुद्द कार्यवाही के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था/श्रीमान क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर महोदय के दिशा-निर्देशन मे कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस के द्वारा दिनांक-17/03/2025 को FIR NO – 83/2025 धारा 65(1) BNS व 5/6 पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत अभियुक्त निरंजन नारंग पुत्र मनोहर लाल नारंग निवासी जगतपुरा गली नं0 04 ट्रांजिट कैम्प जनपद ऊधम सिंह नगर उम्र 69 वर्ष को उसके घऱ जगतपुरा गली नं0 04 ट्रांजिट कैम्प से गिरफ्तार किया गया
मुकदमा FIR NO – 83/2025 धारा 65(1) BNS व 5/6 पोक्सो एक्ट वादी निवासी थाना ट्रांजिट कैम्प तह0 रुद्रपुर जिला उ0सि0नगर की लिखीत तहरीरी सूचना के आधार पर दिनाक 17/03/2025 को वादी कि नाबालिक पुत्री उम्र 9 वर्ष को मोहल्ले के रहने वाले निरंजन नारंग पुत्र मनोहर लाल नारंग निवासी -जगतपुरा गली न0 4 ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर उधम सिह नगर के द्वारा टॉफी का लालच देकर अपने घर पर बुलाकर अपने मोबाईल फोन में से गंदी मुवी दिखाने और वादी की बेटी के साथ गलत हरकत के आधार पर पंजिकृत किया गया घटना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल उप नि नेहाध्यानी(बाल और महीला हेल्प डेस्क प्रभारी ) के सपुर्द किया गया और वादी की नाबालिक पुत्री के और वादी के बयान दर्ज किये गये और पीङीता का मेडीकल कराया गया तो अपराध के प्रयाप्त साक्ष्य मिले अभियुक्त निरंजन नारंग पुत्र मनोहर लाल नारंग निवासी जगतपुरा गली नं0 04 ट्रांजिट कैम्प जनपद ऊधम सिंह नगर उम्र 69 वर्ष को तत्काल ही दिनाक 17/03/2025 को अभियुक्त के घर से ही गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त को आज कोट मे पेश किया जायेगा
नाम पता अभियुक्त
निरंजन नारंग पुत्र श्री मनोहर लाल नारंग निवासी जगतपुरा गली नं0 04 ट्रांजिट कैम्प जनपद ऊधम सिंह नगर उम्र 69 वर्ष
1-उप नि उप नि नेहाध्यानी(बाल और महीला हेल्प डेस्क प्रभारी )
2-हे0 कानि0 161 अजय शाही
3-कानि0 655 कमल किशोर जोशी