Home उत्तराखण्ड संगठन चुनाव को लेकर भाजपा कार्यालय पर हुआ जिला कार्यशाला का आयोजन

संगठन चुनाव को लेकर भाजपा कार्यालय पर हुआ जिला कार्यशाला का आयोजन

78
0
Google search engine

रंजीत संपादक

रुद्रपुर। आज संगठन पर्व के अन्तर्गत भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन चुनाव 2024 की महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन हुआ, कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रजालित कर हुआ,

बैठक मे अध्यक्षयीय भाषण भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल द्वारा दिया गया, उन्होंने कहाँ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर ऊधम सिंह नगर जिले मे प्राथमिक सदस्यता अभियान चलाया गया जिसके दूसरे चरण मे सक्रिय सदस्य बनने का अभियान जिले मे गतिमान है जिसकी पहली सूची कल जिला कार्यालय पर प्रकाशित होंगी जो लोग आज दिनांक तक सक्रिय फार्म भरकर जमा करेंगे उनकी सूची कल प्रकाशित की जायेगी, वही आज संगठन चुनाव को लेकर जिला कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसके आधार पर आगामी मंडल व जिला स्तर के चुनाव का संचालन होगा निश्चित रूप से भाजपा अनुशासित पार्टी है जहाँ कार्यकर्ताओ की सहमति के आधार पर योग्य लोगो को जिम्मेदारी दी जायेगी।

बैठक मे स्थानीय विधायक व दो बार जिला अध्यक्ष रहे शिव अरोरा ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित कर उनमे जोश भरने का कार्य किया उन्होंने बधाई दी उत्तराखंड मे सदस्यता अभियान मे ऊधम सिंह नगर ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ओर अब संघठन चुनाव का आदेश पार्टी नेतृत्व द्वारा हुआ है जिसकी बुनियाद बूथ से शुरू होती है बूथ गठन के आधार पर ही आगे संगठन का ढाँचा खड़ा होगा, विधायक शिव अरोरा बोले योग्य कर्मठ लोगो को संगठन मे अलग अलग जिम्मेदारी मिलेगी।

वही बैठक मे मुख्य वक्ता के रूप मे आये भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला ऊधम सिंह नगर जिला चुनाव अधिकारी कैलाश शर्मा ने कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुऐ कहाँ शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश मे सदस्यता अभियान चलाया जिसमे बढ़ चढ़कर सभी कार्यकताओं ने भाग लिया ओर घर घर जाकर वही उसके दूसरे पड़ाव मे सक्रिय सदस्य अभियान गतिमान है लेकिन जैसा की विधित है भाजपा एक लोकतान्त्रिक पार्टी है जहाँ समय समय पर चुनाव के माध्यम से संगठन मे बूथ मंडल जिला ओर प्रदेश अध्यक्ष तक का चुनाव होता है वही कैलाश शर्मा ने बताया की मंडल अध्यक्ष चुनाव हेतु सबसे पहले बूथ अध्यक्ष व बूथ की कमेटी का गठन होगा जिसके लिये आगामी 10 नवम्बर तक मंडल कार्यशाला होंगी तों वही 10 नवंबर से 20 नवंबर तक बूथ कमेटी शक्तिकेंद्र की नियुक्ति प्रकिया पूर्ण की जायेगी जैसी ही यह कार्य पूर्ण होगा उसके बाद मंडल अध्यक्ष चयन प्रकिया को आगे बढ़ाया जायेगा, शर्मा बोले यह बूथ की सरचना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है सभी कार्यकर्त्ता इसमें पूरी निष्ठां से लगे हम सभी के बीच से ही कोई कार्यकर्त्ता मंडल जिला प्रदेश स्तर तक की जिम्मेदारी निभाएगा। शर्मा बोले सभी घोषित मंडल चुनाव अधिकारी अपने अपने मंडल मे जाकर बूथ सरचना, पन्ना प्रमुख गठित करवा कर उनको सरल ऐप अपलोड करने का कार्य करें।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग ने किया।

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, सह चुनाव अधिकारी के के दास, हिमांशु बिष्ट, सक्रिय सदस्य्ता सयोजक कमलेन्द्र सेमवाल, प्राथमिक सदस्यता सयोजक गोपाल बोरा, पूर्व मेयर रामपाल, अनिल चौहान, सुरेश कोली, उपेन्द्र चौधरी, खबुसिंह, शैली फूटेला, तरुण दत्ता, राकेश सिंह, सतीश गोयल, शालनी बोरा, रश्मि रस्तोगी, राजेश तिवारी, धीरेन्द्र मिश्रा, श्रींकांत राठौर, इंद्रपाल, विमला मंडोला, श्रींपाल राणा, धीरेश गुप्ता, हरीश भट्ट, धर्म सिंह, जीवन धामी, अनिल यादव, अक्षय अरोरा, आदेश चौहान, गजेंद्र प्रजापति, किशोर जोशी, दिग्विजय खाती, मयंक कक्कड़, बिट्टू चौहान, किरन विर्क, सुनील यादव, राधेश शर्मा, राजेश जग्गा, मनोज मदान, मोहन तिवारी, डीएन यादव, विवेक राय, हरीश खानवानी, संतोष अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here