Home उत्तराखण्ड भाजपा कार्यकताओ ने पार्टी कार्यालय पर नवनियुक्त जिला कमल जिंदल का किया...

भाजपा कार्यकताओ ने पार्टी कार्यालय पर नवनियुक्त जिला कमल जिंदल का किया जोरदार स्वागत

125
0
Google search engine

रंजीत संपादक

रुद्रपुर। भाजपा जिला कार्यालय पर नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल का विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व मे कार्यकताओ ने जोरदार स्वागत किया,

वही कमल जिंदल जिला कार्यालय पर अपने काफिले के साथ पहुँचे जहाँ महिलाओ द्वारा उनको तिलक लगाकर स्वागत किया, तो वही कार्यालय पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम मे कमल जिंदल के स्वागत मे कार्यकर्ताओ की भीड़ नजर आयी। जहाँ बड़ी माला पहनाकर व तलवार भेट कर विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व मे जोरदार किया।  इस दौरान विधायक शिव अरोरा व कार्यक्रम सयोंजक शिव अरोरा ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कमल जिंदल के स्वागत कार्यक्रम मे कहा भाजपा एक ऐसी पार्टी है जहाँ अंतिम पायदान पर सामन्य से सामान्य कार्यकर्त्ता भी पार्टी मे महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करता है। वही कमल जिंदल जिनका परिवार जनसंघ के समय भाजपा की सेवा करता रहा है इसके चलते शीर्ष नेतृत्व ने इनके पहले कार्यकाल को देखते हुऐ पुनः जिला अध्यक्ष की कमान सौपी है उनको दूसरी बार जिला अध्यक्ष बनने पर शुभकामनायें है आपके नेतृत्व मे ऊधम सिंह नगर जिले मे आने वाली पाचो विधानसभा मे भाजपा 2027 का चुनाव मे विजय हासिल करेगी ओर एक बार फिर उत्तराखंड मे भाजपा की सरकार बनेगी। विधायक शिव अरोरा ने पगड़ी पहनकर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कमल जिंदल का स्वागत कर उनको नये कार्यकाल हेतु शुभकामनायें दी।   वही नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने अपने भाषण मे कहा निश्चित रूप से शीर्ष नेतृत्व ने दूसरी बार जिला अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सोप कर विश्वास व्यक्त किया है वह शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुऐ यह भरोसा दिलाते है कि अपना शतप्रतिशत पार्टी को मजबूत करने व आगामी विधानसभा चुनाव मे भाजपा का पुनः परचम लहराने का कार्य करेंगे। जिंदल ने कहा यह स्वागत कार्यक्रम उन सभी कार्यकर्त्ता का है जो दिन रात पार्टी के लिये समर्पित भाव से कार्य करते है उन्होंने भरोसा दिलाया व पार्टी हित मे सभी कार्यकताओ के सम्मान व सबको साथ लेकर भाजपा को मजबूत करने का कार्य करेंगे। कमल जिंदल ने स्वागत अभिनन्दन हेतु सभी कार्यकताओ का आभार जताया।

इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, पूर्व मेयर रामपाल, अमित नारंग, अमित नारंग, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, धीरेश गुप्ता, जगदीश विश्वास, सुनील ठुकराल, अमित नारंग, प्रीत ग्रोवर, उपेंद्र चौधरी, रश्मि रस्तोगी, जुल्फेकार अली, तरुण दत्ता, के के दास, रामप्रकाश गुप्ता, पवन राणा राजेश जग्गा, गजेंद्र प्रजापति, मयंक कक्कड़, धीरेन्द्र मिश्रा, मोहन तिवारी, शाह खान, मीना शर्मा, स्वाति शर्मा, शैली फुटेला, फरजाना बेगम, ममता त्रिपाठी, शम्मी गुप्ता, गीता भरद्वाज, बिट्टू चौहान, एमपी मौर्य, मुकेश रस्तोगी, कैलाश राठौर, राजेंद्र राठौर, गोपाल पटेल, सुनील यादव, योगेश वर्मा, विधान पांडेय, कुलदीप चंद, हरीश भट्ट, राकेश सिंह, रोशन अरोरा, अक्षय अरोरा, किरन विर्क, विपिन कोली, महेश कोली, सोनू अनेजा, आदेश भरद्वाज, निमित्त शर्मा, नरेश उप्रेती, नीरज यादव, डंम्पी चोपडा, मानवेन्द्र राय व अन्य लोग मौजूद रहे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here