Home अपराध बड़ी खबर :- वीआईपी गेट पुल के पास नेशनल हाईवे कार्यदाही संस्था...

बड़ी खबर :- वीआईपी गेट पुल के पास नेशनल हाईवे कार्यदाही संस्था की लापरवाही संस्था के द्वारा बने कट पर ट्रक एवं कार मैं जबरदस्त भिड़ंत दो लोगों की मौत

47
0
Google search engine

अजय अनेजा  ब्यूरो चीफ

लालकुआं: नगर के वीआईपी गेट के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग में बने बेतरतीब कट में बीच सड़क पर खराब हुवे विशालकाय ट्रक से नगला की ओर से आ रही कार की हुई सीधी टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नाजुक अवस्था में हल्द्वानी के एसटीएच चिकित्सालय में भेजा गया है।जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बीती रात लगभग एक बजे ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में लालकुआँ पुल के के पास हाईवे पर बने कट एक ट्रक खराब हो गया। इसी दौरान खड़े ट्रक में नगला की ओर से लालकुआं को आ रही कार घुस गई। जबरदस्त दुर्घटना के बाद कर में सवार दो लोग कार में बुरी तरह से फंस गए। रात्रि चौकीदार व अन्य प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा काफी देर की मशक्कत के बाद दोनों को कार से बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 में दोनों को लाकर हल्द्वानी डॉक्टर सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचाया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की शिनाख्त पंकज शर्मा पुत्र हरिश्चंद्र शर्मा 45 वर्ष निवासी 69ए लालबाग, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश व जगत सिंह पुत्र लाल सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी सेक्टर 16 दिल्ली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों हरियाणा के थे जो की नैनीताल में अपने पुत्र को लेने जा रहे थे। लोगों के लिए मौत का केंद्र बना एवं दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हाइवे के बेतरतीब कट कार्य दायी संस्था की मनमानी

लालकुआं: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कार्यदाई संस्था द्वारा सेंचुरी पेपर मिल के वीआईपी गेट के पास हाईवे में कट नहीं दिया गया है जो कि रेलवे के ओवर ब्रिज के बाद लालकुआं की ओर को छोटा सा दिया गया है, जहां दिन भर पेपर मिल के बड़े-बड़े ट्रक मुड़ते रहते हैं, जिस कारण वहां पर बड़ी दुर्घटना का खतरा बना रहता है। बीती रात उक्त कट से ट्रक मोड़ते समय उक्त विशालकाय ट्रक खराब हो गया और सड़क के बीचो-बीच खड़ा हो गया, जिससे रात्रि 2 बजे किच्छा की ओर से आ रही कार सीधी ट्रक के बीचो-बीच घुस गई, और यह भयंकर सड़क दुर्घटना घटित हो गई, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने कहा कि उक्त कट को वहां से हटाने के लिए वह पत्राचार करेंगे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here