Home उत्तराखण्ड ऊधम सिंह नगर पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया हत्या...

ऊधम सिंह नगर पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया हत्या का खुलासा।

169
0
Google search engine

रंजीत संपादक

घटनाक्रम- दिनांक 26.08.2024 को जरिये डायल 112 के माध्यम से थाना आई0टी0आई0 को सूचना प्राप्त हुयी कि खडकपुर देवीपुरा शमशान घाट के पास न्यू प्लोटिंग के पास एक सफेद कलर की कार रजि0न0 UK06Y-5214 लावारिस अवस्था मे खडी है और उसके पास एक व्यक्ति का शव पडा है उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना आई0टी0आई0 मय पुलिस बल के मौके पर पहुचे । मौके पर एक कार Honda Brio 1.2 BMT रजिस्ट्रेशन नंबर- UK-06-Y-5214 खड़ी मिली जिसमें लौक लगा था।कार के पास ही खाली प्लाट जिस मे पानी भरा था मे एक व्यकित का शव पडा था मृतक के शव को पानी से बाहर निकाला गया जिस की शिनाख्त मृतक के परिजनो द्रारा शशांक डोभाल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी आवास विकास बस्ती वार्ड नंबर 04 काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 32 वर्ष की गई। मृतक के शव का पंचायतनामा एंव पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी । दिनांक 27.08.2024 को मृतक के पिता कृष्ण कुमार डोभाल पुत्र जीत राम डोभाल निवासी बी० 177 न्यू आवास विकास कॉलोनी उधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड द्वारा अपने पुत्र शंशाक डोबाल की अज्ञात लोगों दवारा हत्या कारित किये जाने सम्बन्धी तहरीर दी गयी जिसके आधार पर थाना आई0टी0आई0 में प्र0स0रि0स0- नं0-263/24 धारा 103(1)बीएनएस बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया। व विवेचना प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीण सिंह कोश्यारी द्वारा प्रारम्भ की गयी

पुलिस कार्यवाही – थाना आई0टी0आई0 में पंजीकृत प्र0स0रि0स0- नं0-263/24 धारा 103(1)बीएनएस के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिहनगर द्वारा उक्त घटना का त्वरित निस्तारण किये जाने हेतु निर्देश दिये गये उक्त क्रम मे दिनांक घटना को घटना स्थल से बरामद कार HOnda Brio 1.2 BMT रजिस्ट्रेशन नंबर- UK-06-Y-5214 की जाँच की गई तो उक्त कार राकेश कुमार सक्सैना पुत्र रघुनन्दन प्रसाद निवासी गली नं0-8 सुभाषनगर थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर के नाम पर पंजीकृत है विवेचना के दौरान पाया की उक्त कार को दिनांक घटना को राकेश कुमार सक्सैना उपरोक्त का पुत्र शिखर सक्सैना चला रहा था जो घटना के बाद से अपने पडोस मे रहने वाले अपने दोस्त दीपक यादव पुत्र बाबूराम यादव के साथ फरार है उक्त आधार पर दोनो की सदिग्ध पाई गई आज दिनांक 29.08.2024 को उक्त दोनो (1) शिखर सक्सैना पुत्र राकेश कुमार सक्सैना निवासी गली नं0-8 सुभाषनगर थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर उम्र 33 वर्ष (2) दीपक यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी गली नं0 – 5 सुभाषनगर थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर उम्र 31 वर्ष को केवीआर हाईवे फ्लाई ओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया पूछताछ के दौरान दोनो ने बताया कि मृतक शंशाक डोभाल अभियुक्त शिखर सक्सैना का बचपन का दोस्त तथा नशा करने के आदी है । दिनांक 25.08.2024 शाम के समय लगभग 7 से 7.30 बजे शिखर सक्सेना ने अपने पिता से उनकी गाडी होण्डा व्रियो कार नं0-UK06Y-5214 मांगकर नशा करने के लिए मृतक शंशाक डोभाल व दूसरे साथी दीपक यादव के साथ उक्त कार मे बैठकर खड़कपुर की तरफ चले गये खड़कपुर रेलवे फाटक से आगे शमसान घाट के पास खाली प्लॉट मे जाकर तीनो ने मिलकर स्मैक का नशा किया इसी बीच शिखर सक्सेना द्रारा शंशाक डोभाल से अपने उधार के पैसे माँगने को लेकर दोनो मे विवाद हो गया जिस पर शिखर सक्सैना व दीपक यादव द्रारा शंशाक डोबाल को नीचे खाली प्लॉट जिसमे पानी भरा हुआ था मे धक्का दे दिया शंशाक अत्यधिक नशे मे होने के कारण वहा से निकल नही पाया और पेट मे पानी जाने से उसकी मुत्यु हो गई उसका मोबाईल शिखर सक्सैना द्रारा अपने पास रख लिया और मृतक शंशाक को वही छोडकर दोनो घर जाने के लिए अपनी कार को मोडने लगे तो कार का अगला टायर कीचड मे फंस गया काफी देर तक कार को कीचड से निकालने की कोशिश की परन्तु कार का टायर कीचड मे फंसने के कारण नही निकल पाया जिस कारण अपनी कार को वही पर छोडकर वहाँ से पैदल घर को चले गय़े घर को जाते समय शिखर सक्सैना द्रारा मृतक शंशाक डोभाल का मोबाईल शमशान घाट के पास छिपा दिया। अभियुक्त शिखर सक्सैना की निशाहदेही पर खडकपुर देवीपुरा शमशान घाट के पास से मृतक शंशाक डोभाल का मोबाईल फोन बरामद किया गया अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालक के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here