Home अपराध रुद्रपुर क्षेत्र में हुई फायरिंग के अन्तराष्ट्रीय गठजोड़ का ऊधम सिंह नगर...

रुद्रपुर क्षेत्र में हुई फायरिंग के अन्तराष्ट्रीय गठजोड़ का ऊधम सिंह नगर पुलिस ने किया खुलासा ।

222
0
Google search engine

रंजीत संपादक

कोतवाली रुद्रपुर में वादी श्री अनिल सिह पुत्र बलवीर सिह निवासी वार्ड न0-02 सुनार गली गदरपुर थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहनगर ने तहरीर दी कि दिनांक 27-06-2024 को दोपहर समय 14.35 बजे मेरा बेटा प्रशान्त सिह व सत्यम सिह अपनी कार से स्टाम्प लेने के लिए रुद्रपुर स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला के पास स्टाम्प विक्रेता के पास आये थे प्रशान्त सिह स्टाम्प लेने के लिए दुकान में चला गया था जबकि छोटा बेटा सत्यम सिह गाडी में ही बैठकर इंतजार कर रहा था। जैसे ही मेरा बेटा सत्यम सिह दुकान से बाहर आकर फोन पर बात कर रहा था तभी एक काले रंग की स्पलेन्डर मोटरसाईकिल से दो युवक आये जिनके मुह में कपडा लपेटा हुआ था मोटर साईकिल में पीछे बैठे युवक ने सीधे ही मोटर साइकिल से उतरकर मेरे बेटे को 02 गोली मार दी जो मेरे बेटे के पाव में लगी है। जिस संबंध में कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा एफ0आई0आर0 न0- 322/24 धारा 307/504 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उक्त घटना अज्ञात अभियुक्त गणों द्वारा सरेआम बीच बाजार में की गई जिससे पूरे शहर में डर व भय का माहौल पैदा हो गया था। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधम सिह नगर द्वारा अभियुक्तों की धर पकड़ हेतु तत्काल टीम का गठन कराया गया। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक क्राईम जनपद उधम सिह नगर, पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर के पर्यवेक्षण में टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन के आधार पर विवेचनात्मक कार्यवाही में साक्ष्य संकलन करते हुए मुखबिर की सटीक सूचना पर घटना को अन्जाम देने में मदद करने वाले अभियुक्तगण 1- अभियुक्त वंशदीप औलख पुत्र मनमीत सिह निवासी ग्राम सिरसखेडा थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ0प्र0 2- अभियुक्त करनजीत सन्धू पुत्र सिवेन्दर सिह निवासी संग्रामपुर थाना शाही जिला बरेली उ0प्र0 व 3- अभियुक्त मंदीप सिह रायर पुत्र तरनवीर सिह निवासी भोपतपुर सकरिया थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत उ0प्र0 को घटना की रैकी करने वाले वाहन स्विफ्ट रजिस्ट्रेशन संख्या UK06AB8277 के साथ दि0-02.06.2024 को गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा बताया कि सहजविर्क जो वंशदीप औलख का रिस्तेदार भी हैं और जो वर्तमान में यू0के0 में रह रहा है उसके द्वारा वंशदीप औलख को स्नैप चेट पर विडियो काल कर चोटिल प्रशान्त सिह की रैकी करने के लिए कहा जिसके एवज में विदेश जाने में पैसों की व आसानी से बीजा दिलाने की मदद की बात कही। जिस पर वंशदीप औलख ने अपने दोस्त करनजीत सन्धू और मंदीप सिह राय को राजी किया क्योकि तीनों ही अभियुक्त गणों को विदेश जाना था। और फिर तीनों ही लोगों ने मिलकर जिसमें करनजीत सन्धू ने रैकी के लिए अपनी कार स्विफ्ट को वंशदीप औलख को दी और फिर वंशदीप औलख अपने दोस्त मंदीप सिह रायर के साथ सहजविर्क के बताये अनुसार दि0-27.06.2024 को प्रशान्त सिह के घर की रैकी करने चले गये और जैसे ही प्रशान्त सिह अपने घर गदरपुर से रुद्रपुर को निकला तो वंशदीप औलख भी उसका पीछा करते हुए रुद्रपुर को आया और इसकी सूचना सहज विर्क को देता रहा। सहज विर्क ने जैसे ही प्रशान्त सिह रुद्रपुर दुर्गा मंदिर धर्मशाला के पास खडा था उस पर सूटरों को भेजकर गोली चलवा दी। अज्ञात शूटरो की तलाश के क्रम मे पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन के आधार पर अभियुक्त (1) सुलेमान अंसारी पुत्र श्री रजा हुसैन निवासी सकटवा थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ0प्र0 हाल निवासी बाईस पट्टी हुलासपुरा उत्तम नगर रोड थाना बहैड़ी जिला बरेली उ0प्र0 व (2) मुराद पुत्र मुनन खाँ उर्फ मुन्ना खाँ निवासी ग्राम बमनपुरा थाना खजुरिया जिला रामपुर उ0प्र0 का नाम प्रकाश मे आया जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानों व घरों में दबिश दी गयी जिसके उपरान्त अभियुक्त सुलेमान अंसारी उपरोक्त द्वारा स्वयं को रामपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया गया जिसका वारंट बी में तलब करने की प्रक्रिया की जा रही है तथा मुराद पुत्र मुनन खाँ उपरोक्त की गिरफ्तारी दिनांक 14.07.2024 को उ0नि0 पंकज सिंह मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से मोबाईल फोन व एक नाजायज तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद किये गये।

 

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here