Home उत्तराखण्ड अब कल्याणी का होगा कल्याण, अतिक्रमणकरियो को नोटिस

अब कल्याणी का होगा कल्याण, अतिक्रमणकरियो को नोटिस

193
0
Google search engine

रंजीत संपादक

रुद्रपुर में कल्याणी और बैगुल नदी को अतिक्रमण मुक्त करने के डीएम उदयराज सिंह के प्रण पर एक्शन शुरू हो गया। नगर निगम, सिंचाई विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी के निर्देशन में अतिक्रमणकारियों को नोटिस बांटने शुरू कर दिए हैं, जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। अतिक्रमणकारियों को 03. जुलाई तक की मोहलत दी गई है।रुद्रपुर कल्याणी और बैगुल नदी का अतिक्रमणकारियों न गला घोट रखा है।दो वर्ष पूर्व इसी बजह शहर बाढ आ गई थी। डीएम उदयराज सिंह नदियों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए काफी गंभीर है। तीन दिन पहले डीएम ने खुद कल्याणी और बैगुल नदी का निरीक्षण कर कार्यवाही के निर्देश दिए थे, जिसपर शुक्रवार को अमल शुरू हो गया है।शुक्रवार उपनगर आयुक्त शिप्रा जोशी पाण्डेय के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने खेड़ा में नोटिस वितरण का काम शुरू कर दिया है।उप नगर आयुक्त ने बताया कि बैगुल और कल्याणी नदी का दो वर्ष पहले सर्वेक्षण हुआ था, जिसमें करीब 350 अतिक्रमण चिन्हित हुए है, लेकिन अब दुबारा से चिन्हिकरण करके नोटिस दिए जा रहे हैं। लोगों को एक सप्ताह का समय दिया गया है। इसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिन घरों को तोडा जायेगा, उन्हें पीएम आवास योजना के अन्तर्गत बनाए जा रहे भवन दिए जायेंगे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here