Home उत्तराखण्ड नगर निगम रूद्रपुर एवं काशीपुर में लीगेसी वेस्ट निस्तारण की बैठक लेते

नगर निगम रूद्रपुर एवं काशीपुर में लीगेसी वेस्ट निस्तारण की बैठक लेते

190
0
Google search engine

रंजीत संपादक

जिलाधिकारी/प्रशासक उदयराज सिंह ने कार्यदायी संस्था मै0 दयाचरण एंड कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर युनिट हैड अनिल के शर्मा को 30 जुलाई तक लीगेसी वेस्ट के आरडीएफ व बायो सॉयल को पूर्णतः निस्तारित कर ट्रंचिंग ग्राउण्ड को क्लीयर एवं समतल कर माह अगस्त के प्रथम सप्ताह में ट्रंचिंग ग्राउण्ड के किनारे पौधारोपण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी लीगेसी वेस्ट का आरडीएफ बायो सॉयल है उसे 30 जुलाई तक अनिवार्य रूप से हटा दिया जाए तथा बायो सॉयल को वैज्ञानिक तरीके से एनजीटी के मानकों के अनुसार निस्तारित करते हुए वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी अनिवार्य रूप से करायी जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम रूद्रपुर व काशीपुर में लीगेसी वेस्ट के क्लीयर होने पर अगस्त प्रथम सप्ताह में पौधारोपण किया जाएगा साथ ही ट्रंचिंग ग्राउण्ड की दीवारों पर पेंटिंग की जाएगी व स्लोगन भी लिखे जाएंगे। उन्होंने रूद्रपुर व काशीपुर दोनो जगह ट्रंचिंग ग्राउण्ड के पास लीगेसी निस्तारण दौरान खराब हुई सड़कों को तुरंत ठीक कराने व गड्ढामुक्त करने के निर्देश एनएचएआई को दिए।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था मै0 दयाचरण एंड कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर युनिट हैड अनिल के शर्मा को रूद्रपुर में ट्रंचिंग ग्राउण्ड हेतु किच्छा में चयनित भूमि पर 300 टन इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट प्लांट तथा काशीपुर में 150 टन का इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट प्लांट प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिए, जिस पर प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि नगर निगम काशीपुर में 150 टन का इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट प्लांट का प्रोजेक्ट प्लान का टेण्डर हो चुका है कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा तथा रूद्रपुर हेतु किच्छा में चिन्हित 5 हेक्टेयर भूमि पर 300 टन का इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट प्लांट की डीपीआर तैयार की जा रही है। जिलाधिकारी ने नगर निगम रूद्रपुर व काशीपुर में 25-25 मृत जानवरों के डिस्पोजल हेतु कारकस प्लांट की डीपीआर बनाने के निर्देश भी दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त काशीपुर विवेक राय, उप नगर आयुक्त रूद्रपुर शिप्रा पांडे, सहायक आयुक्त राजू नबियाल, नगर स्वास्थय अधिकारी हर्षपाल सिंह चण्डोक, कार्यदायी संस्था के क्षितिज सक्सेना, कमलेश कुमार साहू, आदित्य पांडे, सौरभ वर्मा आदि मौजूद थे।

 

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here