Home उत्तराखण्ड नाबालिक लड़की भगा ले जाने से ट्रांजिट कम पुलिस ने किया...

नाबालिक लड़की भगा ले जाने से ट्रांजिट कम पुलिस ने किया गिरफ्तार

235
0
Google search engine

रंजीत संपादक

मुकदमा वादिनी चंदना पत्नी श्री कार्तिक सरकार निवासी विवेक नगर सौरभ नगर वार्ड न 8 थाना ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर उधम सिंह नगर की नाबालिक पुत्री को भागकर ले जाने के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा में FIR NO -38-2025 धारा 137(2)/351(2) बनाम गणेश पंजीकृत किया गया | वर्तमान में वांछितो/वारण्टीयों व ईनामी अपराधियों व अपराधों की रोकथाम व संदिग्ध व अभ्यस्त अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के क्रम श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंन्तर्गत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर/श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध /श्रीमान क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर महोदय के तथा प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट कैंप महोदय के निकट नेतृत्व में दिनांक-28.02.2025 को ट्रांजिट कैंप पुलिस द्वारा sog व साइबर सेल की मदद से रोडवेज क्षेत्र से अभियुक्त गणेश पुत्र श्री मिहिर उम्र 21 वर्ष निवासी विवेकनगर थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद ऊधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर अपहर्ता को बरामद किया गया | तथा अभियोग में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 65(1)/87 BNS व 5/6 Pocso Act की बढ़ोतरी की गई अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है |

गिरफ्तार अभियुक्त – गणेश पुत्र श्री मिहिर उम्र 21 वर्ष निवासी विवेकनगर थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद ऊधम सिंह नगर

गिरफ्तारी टीम

1- उ0नि0 विजय कुमार थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधमसिंहनगर ।

2- म उ नि रीता चौहान साइबर सेल रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर

3- म कानि आकांक्षी थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधमसिंहनगर ।

4- कानि पंकज सजवान थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधमसिंहनगर ।

5- कानि वीरेंदर sog रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर

6- कानि भूपेंद्र आर्या sog रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here