अजय अनेजा ब्यूरो चीफ
लालकुआं पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के द्वारा नशे को जड़ से खत्म करने के अभियान के तहत एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के दिशा निर्देश में पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के कुशल नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट के द्वारा टीम गठित कर सुभाष नगर बैरियर में चेकिंग के दौरान अभियुक्त धीरज कश्यप पुत्र रक्षपाल निवासी उजाला नगर शाकिर कबाड़ी के पास थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल 28 वर्ष को 19 अदद् Buprenorphine injection-2 Ml 19 अदद् Avil injection (Pheniremine Maleat-10 ml मोटरसाइकिल uk04 am71 36 मैं अवैध रूप से ले जाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध नारकोटिक अधिनियम 230 / 24 धारा 8 / 22 / 60 के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की गई पुलिस टीम में मुख्य रूप से वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट कांस्टेबल दिलीप कुमार कांस्टेबल आनंदपुरी कांस्टेबल रामचंद्र प्रजापति शामिल थे