Home अपराध हल्दूचौड़ में दिन-दहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले 06 आरोपियों...

हल्दूचौड़ में दिन-दहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले 06 आरोपियों को 02 घण्टे के भीतर ही लालकुऑ पुलिस ने किया गिरफ्तार,

432
0
Google search engine

अजय अनेजा  ब्यूरो चीफ

हल्दुचोड़ं  हल्द्वानी: लालकुआं विधानसभा में पिछले लंबे समय से अराजकता का माहौल है, सूत्रों के अनुसार राजनैतिक संरक्षण के चलते अराजक तत्व बदमाशी पर उतर आए हैं, एक दिन पूर्व लालकुआं क्षेत्र में हुई घटना अराजक तत्वों द्वारा की गई यह कोई पहली घटना नहीं है। हमेशा शांत रहने वाली इस विधानसभा में आखिर गुंडे बदमाशों को कौन शरण दे रहा है। अब विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीण जनता इन घटनाओं के बाद बेहद आक्रोशित नजर आ रही है। आखिर किसके संरक्षण में गुंडे मवाली फल फूल रहे है। पहले से ही नशे और अवैध शराब के कारोबार ने युवाओं को गर्त में धकेलने का काम किया है, अब गुंडाराज की ही कमी थी। जो फल में फूलने लग गया है। हालांकि पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लेकिन लोगों के मन में अभी भी भाई व्याप्त है कि आखिर शांत रहने वाले इस इलाके में अराजक तत्व कैसे पनप गए?? तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 घंटे के भीतर सतीश सनवाल, भगत सिंह दरियाल, विजय जोशी, राजेंद्र पांडे उर्फ राजू, हिमांशु बमेठा और मोहित जोशी को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त हथियार और वाहनों को भी कब्जे में लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि गोलीबारी में इस्तेमाल की गई पिस्तौल मोहित जोशी के पास से बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं केतहत केस दर्ज किया है, जिनमें से कई आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया गया और एक बड़े हादसे को टालने में सफलता मिली। एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को उनकी तत्परता के लिए सराहा।एसएसपी नैनीताल का स्पष्ट संदेश अराजकता बर्दाश्त नहीं, होगी कड़ी कार्यवाही,

SSP NAINITAL ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु नगद धनराशि के पुरस्कृत करने की घोषणा की है ,दिनांक 22.10.24* को *श्री कैलाश चन्द्र पुत्र स्व0 पूरन चन्द्र* निवासी दौलिया न0 1 हल्दूचौड़ लालकुआं द्वारा *थाना लालकुआं* में तहरीर दी कि दिनांक 22.10.24 को ग्राम देवरामपुर में *आपूर्ति निरीक्षक श्री मोहत कठैत* की अध्यक्षता में *सस्ते गल्ले की दुकानों के प्रस्ताव को लेकर आयोजित मीटिंग के दौरान* मोहित जोशी व राजू पाण्डे द्वारा *बहस* की जाने लगी जिन्हे वादी द्वारा समझाने का प्रयास किया गया तो उक्त के द्वारा *वादी मुकदमा के साथ गाली गलौच व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर चले गये।*जिसके बाद वादी अपनी दुकान दौलिया हल्दूचौड़ पहुचा तथा दुकान के बाहर खडा था, तभी पीछे से 03 कारों में मोहित जोशी ,राजू पाण्डे , कार्तिक रजवार, सतीस सनवाल ,विजय जोशी तथा 01-02 अन्य साथी द्वारा आकर हमला तथा पथराव किया गया तथा उनमे से किसी व्यक्ति द्वारा करते हुए मेरे जान से मारने की नियत से मेरे उपर फायरिंग की गयी की गयी, किसी तहर मैने भागकर बचकर अपनी जान बचाई।

तहरीर के आधार पर थाना लालकुआं में मु0अ0सं0 199/24 धारा191 (2) (3)/109/352/351(3) बीएनएस बनाम मोहित जोशी व अन्य पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी चौकी हल्दूचौड़ उ0नि0 गौरव जोशी के सुपुर्द की गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए *अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश चन्द्र एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी* के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन किया कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु* निर्देशित किया गया।

गठित *पुलिस टीम* द्वारा मुकदमा पंजीकरण के *02 घण्टे के भीतर ही फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले 05 अभियुक्तों को 1. सतीश सनवाल, 2. भगत सिंह दरियाल, 3. विजय जोशी, 4. राजेंद्र पांडे उर्फ राजू, 5. हिमांशु बमेठा को* जो कि घटना के पश्चात भागने की फिराक में थे को आर्शीवाद कॉम्प्लेक्स के पास से गिरफ्तार किया गया, तथा घटना मे प्रयुक्त *वाहनों को भी कब्जे में लिया गया।*पूछताछ में बताया

पूछताछ में बताया कि विजय जोशी व भगत दरियाल उपरोक्त द्वारा घटना मे प्रयुक्त अस्लाह को घटना के बाद मोहित जोशी को देना बताया तथा अभियुक्त मोहित जोशी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फायर आर्म्स 01 अदद पिस्टल मय 02 अदद जिन्दा कारतूस मय मैग्जीन तथा 02 खोखा कारतूस बरामद किये गये।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here