रंजीत संपादक
रुद्रपुर। अपनी विभिन्न मांगो को लेकर डॉल्फिन कम्पनी के खिलाफ धरने पर बैठे कर्मचारियों के बीच पहुँचे क्षेत्रीय शिव अरोरा, उन्होंने पारले चौक के पास धरना स्थल पहुंचकर धरना दे रहे श्रमिकों का हाल जाना, उनकी समस्याओं को सुना,
इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से डॉल्फिन कम्पनी के श्रमिकों अपनी विभिन्न मांगो को लेकर विगत काफ़ी दिनों से धरने पर बैठे है ओर उनके संज्ञान मे यह मामला पहले से है जिसमे 14 अगस्त को श्रमिक संघ के लोग विधायक शिव अरोरा संग जिला अधिकारी से मिले थे जिसमे विधायक शिव अरोरा ने इनकी आये दिन होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्या के समाधान हेतु उच्च स्तरीय कमेटी गठिन करने की मांग की थी, जिसको 30 अगस्त को जिला अधिकारी द्वारा 6 सदस्य कमेटी गठिन कर दी गयी है, जिसमे एडीएम पंकज उपाध्याय कमेटी के अध्यक्ष है, साथ मे पुलिस अधीक्षक (शहर ), उपजिलाधिकारी रुद्रपुर, क्षेत्रीय अधिकारी पुलिस, सहायक श्रम आयुक्त, उधम सिंह नगर,क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल कमेटी मे शामिल है जो एक उच्च स्तरीय अधिकारी कमेटी है, जो ऐसी समस्याओं के समाधान हेतु जिला अधिकारी द्वारा गठित की गयी है, वही विधायक शिव अरोरा ने धरना दे रहे कर्मचारियों के सामने ही कमेटी के अध्यक्ष एडीएम पंकज उपाध्याय से दूरभाष पर वार्ता की ओर कर्मचारियों की समस्याओं संबधित विषय को बताया तो वही एडीएम उपाध्याय ने तीन दिन के भीतर उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा डॉल्फिन कम्पनी के प्रबंधक को बुलाया जायेगा ओर धरना दे रहे कर्मचारियों की मागो को लेकर उनसे वार्ता कर उनको मागो के समाधान हेतु प्रयास किये जायेगे।
वही यूनियन लीडर व धरना दे रहे कर्मचारियों ने इस सरहानीय कार्य पर विधायक शिव अरोरा का आभार जताया, जिनके प्रयास से कमेटी गठित हुई ओर अब कमेटी द्वारा जल्द ही कम्पनी प्रबंधन से वार्ता की जायेगी,
साथ ही विधायक शिव अरोरा बोले निश्चित रूप से संकट की घड़ी मे आपके साथ खडे है ओर हर सम्भव मदद हेतु हर प्रकार से प्रयास किया जायेगा। इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली,मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, राधेश शर्मा, मनोज मदान, संदीप राव , यूनियन लीडर दिनेश तिवारी, रोहित शिव कुमार गंगवार व अन्य लोग मौजूद रहे।