रंजीत संपादक
रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता किरण पांडे विश्वास के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला और मौमिता देवनाथ और तस्लीम की हत्या और बलात्कार जैसे जगन अपराध के लिए सरकार से मांग की ऐसे लोगों को सड़कों पर रखकर गोली मार देनी चाहिए और तुरंत सजा होनी चाहिए परंतु उसके साथ-साथ सीबीआई की जांच भी हो जिस प्रकार से क्रूरता से बलात्कार और हत्या की गई है महिलाओं के साथ पश्चिम बंगाल और रुद्रपुर में बेटी के साथ उसे देखकर प्रतीत हो रहा है कि शासन प्रशासन किसी को बचना चाह रहा है जिस प्रकार से कुछ सालों पहले उत्तराखंड की बेटी अंकित भंडारी का भी इसी प्रकार से हत्या हुआ था परंतु आज भी सरकार ने वीआईपी का नाम नहीं बताया जनता को और उसका परिवार आज भी इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है । इस प्रकार तस्लीमा के परिवार से बातचीत करके पता लगा कि तस्लीम आरिफ का शरीर आठ दिन में पूरा कंकाल हो गया। उनके परिवार का कहना है कि किसी और शख्स का भी हाथ इस हत्या और बलात्कार में हो सकता है परंतु शासन प्रशासन इस पर और ध्यान नहीं दे रही । जाति आधार पर भी सरकार पर आरोप लगाया अगर यही अपराध किसी विशेष समुदाय से हो जाता तो अभी तक बुलडोजर और जाति हिंसा तिपाड़ी शुरू हो जाता और विषेश संघटन द्वारा सड़कों पर उतरकर धार्मिक रंग देने का कार्य किया जाता ।। आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ता किरन पांडे बिस्वास ने कहा कि भारत सरकार कहती है की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ क्या बेटियों को सुरक्षा देने में सक्षम है जहां एक तरफ देश की आन बान शान बढ़ाने वाली रेसलर बेटियां महिलाओं के हक के लिए भाजपा के संसद के खिलाफ प्रोटेस्ट में बैठी परंतु दूसरी और भारत सरकार अपने ही संसद को बचाने में लगी रही जहां बेटियों सड़कों पर है और सरकार नेताओं को बचाने में तो क्या ऐसे देश में बेटियां सुरक्षित रह सकती है जनता को समझाना पड़ेगा और सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा क्योंकि जहां शासन और प्रशासन बेटियों के हत्यारे को बचाने में लग जाए और न्याय आने में समय लगे तो न्याय प्रणाली पर सवालिया निशान उठाता जरूर है देश की बेटियों को इंसाफ दिलाने के लिए महिलाओं को आगे आना पड़ेगा क्योंकि अब सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आंदोलन से स्लोगन में ही दिखाई दे रहा है भारत सरकार बेटियों की मान सम्मान बढ़ाने में अब सक्षम नहीं है जिस प्रकार मणिपुर में अर्थ नंगा कर महिलाओं को घुमाया गया और आज भी सरकार मणिपुर जैसे क्षेत्र के लिए कोई कड़े कदम नहीं उठा पा रही यह पूरे देशवासियों के लिए और सारे राजनीतिक दलों के लिए शर्म की बात है मैं आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता होने के नाते मैं किरन पांडे बिस्वास पूर्ण आश्वासन देता हूं कि हर जून के खिलाफ हम सशक्त होकर आवाज उठाएंगे । बेटियों के शोषण के खिलाफ कैंडल मार्च में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता किरण पांडे विश्वास नीतू विश्वास अर्चना विश्वास मालती कश्यप अनीता गंगवार सुनीता प्रजापति सोना मलिक विनीता ठक्कर कोमल शर्मा विनीता आर्य कमला विश्वास आशिमा मंडल करुणा मंडल जयंतीका मालिक सोभी विश्वास आदि महिला उपस्थित थीं।।